आरा.
बड़हरा विधानसभा के खवासपुर में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डॉ ब्रजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद राहुल गांधी के आह्वान पर महागठबंधन को मजबूती प्रदान करने के लिए माई-बहिन योजना के बारे में बताया गया. डॉ ब्रजेश कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में महिलाओं के लिए प्रस्तावित योजना है. जिनका उद्देश्य महिलाओं के आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है और उन्हें हर महीने (2500) ढाई हजार रुपये आर्थिक सहायता प्रदान करने की बात कही गयी. इस योजना के माध्यम से सरकार महिलाओं को जीवन स्तर के ऊपर उठाना और उन्हें आत्मनिर्भर बनना चाहती है. इस कार्यक्रम में शामिल लोगों में पूर्व जिला परिषद धर्मदेव यादव, पूर्व जिला परिषद के प्रत्याशी संतोष कुमार, पंचायत समिति के सदस्य रामाशंकर यादव, रवींद्र सिंह,शशि यादव, बंटी कुमार, सोनू कुमार, कमल पासवान, श्रीराम यादव, सूरज पासवान आदि लोग शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है