आरा
. पीरो प्रखंड के परमानपुर यज्ञ स्थल पर पहुंचे जीयर स्वामी जी महाराज का यज्ञ समिति की तरफ से भव्य स्वागत किया गया. जैसे ही स्वामी जी महाराज यज्ञ स्थल पर पहुंचे पूरा क्षेत्र जयकारे से गूंज उठा. मीडिया प्रभारी अखिलेश बाबा ने बताया कि आठ वर्षों के बाद भोजपुर जिले में या यूं कहें तो बिहार में जीयर स्वामी जी महाराज का चातुर्मास यज्ञ हो रहा है. 2017 में चंदवा में भव्य चातुर्मास यज्ञ हुआ था, जो कि एक अलौकिक दृश्य था. उसकी छवि आज भी लोगों के जेहन में बैठी हुई है. उसके बाद उत्तर प्रदेश तथा झारखंड में आठ वर्षों तक चातुर्मास यज्ञ होता रहा. 2025 में भोजपुर जिले के पीरो प्रखंड में परमानपुर गांव में यह सौभाग्य मिला है, जिसको लेकर पूरे जिले व शाहाबाद के लोग काफी उत्साहित हैं. लोगों में इस बात की खुशी है कि 4 महीने तक स्वामी जी महाराज पीरों में रहेंगे और जब चाहे दर्शन कर सकेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है