सहार.
बालविकास परियोजना कार्यालय सहार में क्रय पंजी सत्यापन के नाम पर पर्यवेक्षिका आशा कुमारी के द्वारा सेविका से पैसे लेने का वीडियो वायरल होने पर आइसीडीएस के डीपीओ रेश्मि सिन्हा के द्वारा सीडीपीओ रेणु कुमारी और पर्यवेक्षिका आशा कुमारी से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. बता दें कि सहार बाल विकास परियोजना कार्यालय में व्याप्त धांधली को लेकर सेविकाओं के द्वारा बराबर आवाज उठायी जा रही है, लेकिन विभागीय पदाधिकारी के उदासीन रवैया के कारण सेविकाओं को उचित न्याय नहीं मिल पा रहा है. वहीं, हाल ही में टीएचआर के चावल वितरण में बाल विकास परियोजना कार्यालय एवं एफसीआइ गोदाम प्रबंधन के खिलाफ सेविकाओं ने मानक से कम चावल देने की शिकायत बीडीओ मनोरमा कुमारी से की थी, जिसमें सेविकाओं ने कहा कि विभाग के द्वारा कम राशन लेने का दबाव बनाया जा रहा है. नहीं तो मानदेय कटौती तथा चयन मुक्त करने की धमकी दी जा रही है, लेकिन इस दिशा में अभी तक वरीय पदाधिकारी के द्वारा किसी प्रकार की प्रतिक्रिया देखने को नहीं मिली तब तक पैसे की लेनदेन का वीडियो वायरल हो गया, जो विभाग की कलई खोलने के लिए काफी है, जिसके बाद डीपीओ रेश्मि सिन्हा के द्वारा सीडीपीओ रेणु कुमारी और पर्यवेक्षिका आशा कुमारी से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है