गड़हनी.
नगर पंचायत गड़हनी के वार्ड नंबर 12 के वार्ड पार्षद के निधन पर राजद के प्रतिनिधिमंडल पूर्व विधायक बिजेंद्र यादव के नेतृत्व में उनके घर देवढ़ी में जाकर परिजनों को सांत्वना दिया गया और कहा कि इस दुख की घड़ी में राजद परिवार आपके साथ है. बहुत ही ह्रदय विदारक घटना है. पीछे छोड़ गये दो मासूम बच्चे के साथ हमलोग हमेशा खड़े रहेंगे. कहीं भी जरूरत पड़ने पर हमलोग साथ खड़े हैं. साथ ही विधायक ने कहा कि नियम अनुसार जो भी मुआवजा मिलेगा उसके लिए अधिकारियों से बात कर जल्द दिलवाने का प्रयास किया जायेगा. वहीं, श्रीनिवास यादव ने कहा कि जब भी जरूरत पड़े मेरा दरवाजा हमेशा खुला रहेगा. बता दें कि पांच जून को सड़क हादसे में बुरी तरह जख्मी हो गये थे. 16 जून को पटना आइजीआइएमएस में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. इस मौके पर पूर्व विधायक विजयेंद्र यादव, अतिपिछड़ा राजद जिला अध्यक्ष विनोद चंद्रवंशी, राजद राज्य परिषद सदस्य श्रीनिवास यादव, जिला परिषद सदस्य आरती देवी, प्रमोद कुमार, राजद प्रखंड अध्यक्ष गड़हनी मो सोनू उर्फ निक्कू, चरपोखरी राजद प्रखंड अध्यक्ष सत्यनारायण यादव अध्यक्ष, दिनेश्वर सिंह, शैलेंद्र यादव सहित कई लोग शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है