आरा.
बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोपगुट) का एक प्रतिनिधिमंडल मृत शिक्षक प्रेम प्रकाश के शोकाकुल परिजनों से उनके गांव नहसी जाकर मिला और गहरी संवेदना व्यक्त की. प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि सड़क दुर्घटना में मृत शिक्षक प्रेम प्रकाश की मौत गयी थी. वे अपने माता-पिता के इकलौते संतान थे. परिवार में जन्मे प्रेम प्रकाश बहुत ही प्रतिभाशाली थे और संघर्ष कर अपनी शिक्षा पूरी की थी और बीपीएससी के माध्यम से मनोविज्ञान विषय से अभी डेढ़ साल पहले ही कोईलवर प्रखंड के प्लस टू स्कूल राजापुर में अध्यापक बने थे. उनकी एक छोटी बहन है जिनकी अभी शादी नहीं हुई है. उनकी मां पहले से ही लकवाग्रस्त होकर जीवन और मौत से जूझ रही हैं. पिता बटाईदारी कर परिवार चलाते और बच्चों को पढ़ाये थे. प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रशासन से वाहन चालक की गिरफ़्तारी की मांग की. वहीं, जिला शिक्षा पदाधिकारी भोजपुर से तत्काल बातचीत करके परिजनों को सेवा सबंधित लाभ प्रकिया को आगे बढ़ाने को कहा. शिक्षक संघ में जिला सचिव धर्म कुमार राम, जिला उपाध्यक्ष केदारनाथ नाथ सिंह व महेश बैठा, सतीश कुमार, सम्मानित अध्यक्ष,प्रखंड सचिव गड़हनी दुष्यंत रमण, रामअवधेश सिंह,प्रखंड कोषाध्यक्ष, उपेंद्र कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी, निर्भय कुमार ,कार्यालय सचिव ,सुनील कुमार आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है