जगदीशपुर.
छत्तीसगढ़ में हुए एक सड़क हादसे में जगदीशपुर के रहनेवाले ट्रक चालक की मौत हो गयी. बुधवार को जैसे ही उनका शव गांव पहुंचा माहौल गमगीन हो गया. घर में कोहराम मच गया. परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल रहा. ट्रक चालक प्रखंड क्षेत्र के उतरवारी जंगल महाल पंचायत के रामचंद्र के बथान निवासी स्व नंद जी सिंह के 38 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार बताये जाते हैं. जो छत्तीसगढ़ में ट्रक चलाते थे. 23 जून को छत्तीसगढ़ के सीतापुर में अज्ञात वाहन के धक्के से उनकी मौत हो गयी थी. सुनील कुमार करीब 10 वर्षों से छत्तीसगढ़ में गाड़ी चलाते थे. शव को देखते ही पत्नी सीमा देवी, पुत्री काजल कुमारी 19 वर्ष, पुत्र नीतीश कुमार 16 वर्ष एवं दूसरे पुत्र शिवम कुमार 13 वर्ष का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. वहीं, दरवाजे पर लोगों की भीड़ इक्कठा हो गयी. जगदीशपुर विधायक रामविशुन सिंह लोहिया, पूर्व विधायक भाई दिनेश, शिक्षक नेता पंकज कुमार सिंह मंटू, मनीष कुमार, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह, लक्ष्मण सिंह, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि हरिशंकर यादव, पंचायत समिति सदस्य धनजी लाल, अनिल कुमार सिंह,मुनजी यादव, अवधेश कुमार सिंह सहित अन्य लोग घर पहुंचकर परिवार को ढांढस बंधाए. बिहार चालक एसोसिएशन के प्रतिनिधि भी पहुंचकर मृतक के शरीर पर माल्यार्पण कर शोक संवेदना व्यक्त की. साथ ही अपने संगठन से हरसंभव मदद को आश्वस्त किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है