सहार.
प्रखंड क्षेत्र के पेरहाप गांव के मजदूर की केरल में हार्ड अटैक से मौत होने की सूचना पर परिवार में कोहराम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. घटना की सूचना पाकर परिजनों से मिलने पहुंचे पूर्व मुखिया सतीश शर्मा ने मृतक के तीन वर्षीय अनाथ बच्ची को गोद लिया. बता दें कि पेरहाप गांव निवासी स्वर्गीय राज दयाल राम के 25 वर्षीय पुत्र बाबूधम राम केरला में एक कंपनी में मजदूर का काम करता था, जहां अचानक हार्ड अटैक आने से बाबूधम राम की मृत्यु हो गयी. बाबूधन राम की पत्नी सहित तीन बच्चे और दो बच्चियां अनाथ हो गयीं. घटना की खबर सुनकर पेरहाप गांव के पूर्व मुखिया सतीश शर्मा ने मृतक मजदूर के घर पहुंच कर शोक व्यक्त की तथा आर्थिक सहायता प्रदान करते मृतक के एक बच्ची को गोद लिया. पूर्व मुखिया सतीश शर्मा ने कहा कि मृतक के एक बच्ची को गोद लेकर पढ़ाने लिखाने के साथ साथ जिंदगी भर पालन पोषण का जिम्मेवारी ले लिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है