सहार.
अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रखंड सचिव रामकिशोर राय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कोईलवर रजवाहा में तत्काल पानी छोड़ने की मांग की है. नहीं तो चक्का जाम करने का अह्वान किया है. उन्होंने कहा कि बिहार में खेती के कार्य 25 मई के रोहणी नक्षत्र की शुरुआत के साथ ही शुरू हो जाती है, लेकिन आज 13 जून बितने के बाद भी नहर में पानी नहीं छोड़ा गया, जिससे किसानों को धान का बिचड़ा डालने में परेशानियों की सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि कोईलवर रजवाहा में काम चलने के नाम पर धान की खेती की तिलांजलि दी जा रही है, जो किसानों की जीविका पर कुठाराघात है. रामकिशोर राय ने कहा कि अविलंब कोईलवर रजवाहा सहित अन्य नहरों में पानी नहीं दिया गया तो पार्टी आंदोलन का रुख अख्तियार करेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है