24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आम तोड़ने के विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे से महिला समेत चार जख्मी

तियर थाना क्षेत्र के सिकरिया गांव में हुई घटना

बिहिया.

तियर थाना क्षेत्र के सिकरिया गांव में आम तोड़ने के विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये. शुरूआत में तकरार से बढ़ी बात देखते ही देखते मारपीट में बदल गयी. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे से हुई मारपीट की घटना एक महिला समेत चार लोग जख्मी हो गये.

घटना में जख्मी एक पक्ष के विश्वकर्मा राम व रीता देवी का सदर अस्पताल आरा में इलाज कराया जा रहा है. जबकि वहीं दूसरे पक्ष के जख्मी सुनील राम व छोटे लाल राम का बिहिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया जा रहा है. मामले की सूचना पाकर तियर थानाध्यक्ष विजय कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे तब जाकर मामला शांत हो पाया. मामले को लेकर एक पक्ष के विश्वकर्मा राम व दूसरे पक्ष के लक्ष्मण राम द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस के अनुसार बगीचे में लगे आम पर हक को लेकर दोनों ही पक्ष आपस में भिड़ गये, जिसमें हुई मारपीट की घटना में चार लोग जख्मी हो गये. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना को लेकर एक पक्ष के लालबाबू राम व मुन्ना राम को तथा दूसरे पक्ष के लक्ष्मण राम व अक्षय राम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel