आरा.
सावन की पहली सोमवारी पर भगवान शिव के भक्तों ने मंदिरों में पहुंच कर शिवलिंग पर किया जलाभिषेक. इसे लेकर सुबह से ही भगवान शिव के भक्तों में उत्साह का माहौल था. अहले सुबह से ही शिव भक्तों ने घरों की साफ-सफाई की व स्नान किया. वहीं लोगों ने भगवान शिव को समर्पित करने वाले पूजा सामग्रियों को एकत्रित किया. पूजा के दौरान इन सामग्रियों को भगवान शिव को समर्पित किया. इससे शिव भक्तों की श्रद्धा देखते ही बन रही थी. वैदिक मंत्रोच्चार व घंट घंटे की ध्वनि से पूरा माहौल शिवमय हो गया था. वहीं मंत्र की ध्वनि से पूरा वातावरण गुंजायमान हो रहा था.कई मंदिरों में पहुंच कर भक्तों ने किया जलाभिषेक
प्रथम सोमवारी को लेकर कई मंदिरों में पहुंच कर भक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया. सड़क पर सज धज कर पूजा की थाल लिए शिवभक्त महिलाएं व पुरुष भगवान शिव की भक्ति में रमे हुए दिखाई दे रहे थे. काफी आकर्षक व मनोरम दृश्य उपस्थित हो रहा था.
कहीं रुद्राभिषेक तो कहीं किया जा रहा था मृत्युंजय जाप
घरों सहित मंदिरों में भी पूजा अर्चना की गयी. श्रद्धा व मान्यता के तहत कई शिव भक्तों ने विद्वान पंडितों के माध्यम से रुद्राभिषेक कराया. वहीं कई शिव भक्तों ने मृत्युंजय जाप कराया. सावन में रुद्राभिषेक तथा मृत्युंजय जाप का काफी महत्व होता है. इससे हर तरफ आध्यात्मिक दृश्य उपस्थित हो रहा था. इस दौरान श्रद्धा एवं भक्ति का अनूठा संगम दिखाई दे रहा था.
अहले सुबह से ही शिव मंदिरों में पहुंचने लगे थे भक्त
श्रद्धा एवं भक्ति का आलम यह ताकि सुबह लगभग 4:00 बजे से ही शिव भक्त महिला एवं पुरुष मंदिरों में पहुंचने लगे थे मंदिरों में पहुंचकर भगवान शिव की आराधना कर रहे थे इस दौरान भक्तों की जयकार से सुबह नहीं वातावरण गूंज उठा. भक्ति में लीन भक्त भगवान शिव के दर्शन को आतुर हो रहे थे सभी कतार में लगकर पूजा के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे.
सड़कों पर मनोरम दृश्य हो रहा था उपस्थितश्रद्धालु पुरुष व महिलाएं मंदिर जाने के लिए सड़कों पर काफी संख्या में दिखाई दे रही थी. रंग बिरंगी वस्त्रों में महिला श्रद्धालुओं की संख्या अधिक थी. हाथ में पूजा की थाल मुंह में हर हर महादेव से अनोखा दृश्य उपस्थित हो रहा था. पूरा वातावरण भगवान शिव की भक्ति में डूब गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है