शाहपुर.
शाहपुर नगर पंचायत उपचुनाव के लिए हुए मतदान मतगणना के बाद शाहपुर नगर पंचायत के वार्ड संख्या सात से मधुमाला देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी द्रौपदी देवी को 49 मतों से पराजित किया. मधुबाला देवी को 425 मत प्राप्त हुए. जबकि द्रौपदी देवी को 376 मत हासिल हुए. वहीं, वार्ड संख्या आठ से उर्मिला देवी ने अपने निकटतम प्रत्याशी नीतू देवी को 212 मतों के भारी अंतर से पराजित किया. उर्मिला देवी को 424 मत प्राप्त हुए जबकि नीतू देवी को 212 मत प्राप्त हुए. डीसीएलआर सह निर्वाची पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार ने विजयी वार्ड पार्षद को जीत का प्रमाण पत्र दिया गया. इसके पूर्व जगदीशपुर अनुमंडल के किसान भवन जगदीशपुर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार की सुबह निर्धारित समय आठ बजे से मतगणना शुरू कर दिया गया. जीत की खबर जैसे ही बाहर आई विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों ने जयकारे लगाने शुरू कर दिये. विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों ने अबीर गुलाल लगाते हुए खुशियों का इजहार करने में लगे रहे. विजयी वार्ड पार्षद को बहुत सारे लोगों ने बधाई दी. बधाई देनेवालों में पूर्व विधायक मुन्नी देवी, भाजपा नेता भुअर ओझा, बीस सूत्री अध्यक्ष अंकित पांडे, किसान उमेश चंद्र पांडे, डाॅ अक्षयबर ओझा, पंकज तिवारी, बंटी पांडे, मनोज साह समेत कई गण्यमान्य लोग शामिल हैं. मतदाताओं ने किसी की झोली भर दी, तो कुछ को खारिज कर दियाशाहपुर. स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड संख्या सात एवं आठ में हुए उपचुनाव के मतों के मतगणना के बाद जो स्थिति उभर कर सामने आयी है. उसके अनुसार मतदाताओं ने कुछ प्रत्याशियों को झोली भरकर वोट दिया, तो कुछ को सिरे से से खारिज कर दिया. वार्ड संख्या सात में मधुमाला देवी को 425, द्रोपती देवी को 375, मीरा देवी को 45 मत सुनीता देवी को 74 व रेणु देवी को महज 34 मत प्राप्त हुए. जबकि वार्ड संख्या आठ में उर्मिला देवी 425, नीतू देवी को 212 व रीना देवी को 146 मत प्राप्त हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है