23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

20 सूत्री की पहली बैठक में कई मुद्दों पर हुई बहस

नगर पंचायत में बिना एनओसी के हुए नाला निर्माण पर इओ को सदस्यों ने घेरा

गड़हनी.

स्थानीय प्रखंड सभागार में 20 सूत्री गठन के बाद पहली बैठक अध्यक्ष चंदन सोनी, उपाध्यक्ष अमरीश कुमार व सचिव सह बीडीओ अर्चना कुमारी के नेतृत्व के नेतृत्व में हुई. बैठक में बिजली, शिक्षा, राशन, पीएचइडी सहित कई मुद्दाें पर जमकर संबंधित पदाधिकारियों से सदस्यों ने सवाल किये.

बैंक, गड़हनी व आयर थाना प्रभारी को छोड़कर करीब-करीब सभी पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक की शुरूआत में ही सदस्यों ने सूचना नहीं दिये जाने का मामला उठाया. वहीं, 20 सूत्री अध्यक्ष को भी बैठक संबंधित कोई आवेदन नहीं दिया गया था. बैठक के दिन 12 बजे तक सदस्यों को फोन के माध्यम से सूचित किया गया. जबकि बैठक की सूचना 72 घंटे पहले आवेदन के माध्यम से सूचित करना था. भाजपा मंडल अध्यक्ष कुमार अरविंद सिंह व सदस्य रामप्रवेश सिंह ने अंचल में परिमार्जन, म्युटेशन व एलपीजी का मामला उठाया. कहा कि कई- कई महीनों से किसान परिमार्जन ,एलपीजी व म्युटेशन को ऑनलाइन कराकर अंचल के चक्कर लगा रहे हैं. राजस्व कर्मचारी के द्वारा बिना पैसा का कोई काम नहीं किया जा रहा है. वहीं, कर्मचारी अपना कार्यालय ब्लॉक आवास में चलाते हैं. ऑफिस में कभी नहीं आते हैं. इस पर सीओ द्वारा जवाब संतोषजनक नहीं दिया गया. 119 ए आरा- सासाराम फोर लेन को लेकर किसान परिमार्जन, एलपीजी को लेकर अंचल में दौड लगा रहे हैं, लेकिन काम नहीं हो रहा है. इसको लेकर किसानों को मुआवजा का पैसा नहीं मिल रहा है. गड़हनी नगर पंचायत में जगह- जगह कूड़ा फेंकना, बिना एनओसी का गोला बाजार पर नाला निर्माण, सैरात की वसूली का समय क्या है. क्योंकि वसूली रात में भी होने का मामला सदस्य मदन यादव ने उठाया. इस पर इओ ने जवाब नहीं दिया. कहा कि बाद में इसकी जानकारी उपलब्ध करा देंगे. नाला निर्माण पर कहा कि पीएचइडी जमीन पर बना नाला का अभी भुगतान नहीं किया गया है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गड़हनी में दवा बाहर से खरीदने व प्रभारी द्वारा गड़हनी में क्लिनिक खोलने का मामला भी जोर से उठाया गया. पिपरा गांव में बिजली का कनेक्शन लेने के बाद भी उनके पास पोल व तार नहीं दिया गया. उपभोक्ता खुद अपने से पोल व तार खींचकर बिजली जला रहे है. वहीं मो इमरान ने शिक्षा, बाल विकास परियोजना पर सवाल उठाया और कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र समय पर नहीं खुलता है. एलएस द्वारा सेविका से पैसा की होती है वसूली. पांच किलो राशन की जगह उपभोक्ताओं को 4 किलो अनाज दिया जाता है. ब्लॉक में बीपीआरओ का नहीं आने का मामला भी कई सदस्यों ने उठाया. सभी उठाए गए मामलों को प्रोसिडिंग में लिखा गया है और अगली बैठक में इसका जवाब मांगा गया है. वहीं, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, 20 सूत्री अध्यक्ष चंदन सोनी व उपाध्यक्ष ने कहा कि बैठक करा दी गयी, लेकिन आज तक सदस्यों को बैठने को लेकर ऑफिस की व्यवस्था नहीं करायी गयी है. ऑफिस में समुचित व्यवस्था नहीं है, लेकिन बीडीओ द्वारा दबाव बनाया जा रहा है कि ऑफिस आप लोग हैंड ओवर कर लीजिए. साथ ही कहा कि पहले 20 सूत्री ऑफिस हैंड ओवर देना चाहिए था. उसके बाद बैठक होना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अध्यक्ष ने कहा कि किसी भी पदाधिकारी का मनमानी नहीं चलेगा. इस पर हमलोग रोक जरूर लगाएंगे. इस मौके पर प्रियांशु कुशवाहा, माधुरी देवी, रुचि कुमारी, रविरंजन कुशवाहा, शंभू गोस्वामी सहित सभी सदस्य व कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel