आरा.
आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर जिले के तेतरिया मोड़ के समीप अनियंत्रित ऑटो सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया, जिससे ऑटो पर सवार एक यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जबकि ऑटो पर सवार तीन अन्य लोग बाल-बाल बच गये. घायल यात्री को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी यात्री उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बसौरी गांव निवासी सत्य नारायण गिरी का 35 वर्षीय पुत्र दीपक गिरी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह रविवार की सुबह पटना से आरा स्टेशन उतरकर ऑटो से अपने गांव जा रहा था. उसी दौरान तेतरिया मोड़ के समीप उसका ऑटो अनियंत्रित सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है