28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑटो चालकों से अधिक वसूली करने पर नगर निगम के सामने ऑटो चालकों ने का हंगामा

प्रदर्शन के कारण सड़क पर लग गया जाम

आरा.

ऑटो चालकों ने ठेकेदार द्वारा अधिक वसूली करने पर नगर निगम के सामने जमकर हंगामा किया. इससे समाहरणालय से लेकर पुरानी पुलिस लाइन सड़क जाम हो गयी. गाड़ियों का काफिला लग गया. लोग अपने गंतव्य पर जाने के लिए परेशान होते रहे.

ऑटो चालक नगर निगम के विरुद्ध हंगामा कर रहे थे. चालकों ने कहा कि नगर निगम द्वारा एक ऑटो से 15 रुपये वसूली का दर निर्धारित किया गया है, इसका बोर्ड भी लगाया गया है, पर अचानक बिना किसी सूचना के एवं नगर निगम द्वारा बिना कोई जानकारी दिये ठेकेदार द्वारा बुधवार से 30 रुपये की वसूली शुरू कर दी गयी है. इससे काफी परेशानी हो रही है.

ऑटो चालक काफी गुस्से में नजर आ रहे थे. ऑटो चलाकों ने कहा कि निर्णय नहीं निकलेगा, तो सड़क जाम समाप्त नहीं होगा. लगातार सड़क जाम किया जायेगा. इस अवसर पर काफी संख्या में ऑटो चालक उपस्थित थे, जो हंगामा कर रहे थे. चालकों ने कहा कि स्टेशन पर 40 रुपये की जगह 60 रुपये की वसूली की जा रही है. निगम गेट पर प्रदर्शन करने के कारण निगम के कर्मचारियों में अधिकारियों को भी बाहर निकलना मुश्किल हो गया. कामकाज भी प्रभावित हो रहा था. इनका कहना था कि जबरन वसूली करने पर ऑटो चालक राशि नहीं देते हैं, तो उनके साथ मारपीट की जाती है. यह गलत है. स्टेशन पर ऑटो स्टैंड बनाने की मांग ऑटो चालक कर रहे थे. वहीं उनकी मांग थी कि स्टेशन के पास लगने वाले ठेला को हटाया जाये तथा ऑटो स्टैंड बनाया जाये. तभी सड़क जाम हटाया जायेगा. उनका कहना था कि 5 मिनट में ही सवारी चढ़ाना एवं उतारना होता है. हर रूट में टैक्स लिया जाता है जबकि एक ही जगह टैक्स लिया जाना चाहिए.

कराई जायेगी जांचनगर निगम द्वारा ऑटो चालकों से 15 रुपए लेने का ही प्रावधान किया गया है हमारा दर निर्धारित है हर जगह बोर्ड पर इसका डिस्प्ले है ठेकेदार द्वारा अधिक राशि लिए जाने पर कमेटी बनाकर जांच की जाएगी इसमें पुलिस पदाधिकारी भी रहेंगे जांच में अगर सही बात साबित हुई तो ठेकेदार की ठेकेदारी रद्द की जायेगी. अंजू कुमारी, नगर आयुक्त

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel