बिहिया. दानापुर रेल मंडल के आरा-बक्सर रेलखंड स्थित बिहिया रेलवे स्टेशन से पूरब महथिन मंदिर के समीप तेज गति से गुजर रही 15658 अप एक बाइक से टकरा गयी जिससे बाइक के पुर्जे-पुर्जे हवा में बिखर गया. हालांकि इस दौरान बड़ा हादसा होते-होते टल गया. वहीं घटना के बाद बाइक सवार अपनी बाइक को छोड़कर मौके से फरार हो गया. जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर लगभग तीन बजे बिहिया स्थित महथिन मंदिर से पश्चिम रेल पोल संख्या 612/26 के पास से एक बाइक सवार अपनी बाइक समेत रेल ट्रैक के दक्षिणी छोर से उतरी छोर की तरफ पार करा रहा था. इसी दौरान अप रेल ट्रैक पर तेज रफ्तार ब्रह्मपुत्रा मेल आ गयी जिसके बाद बाइक सवार अपनी बाइक छोड़कर भाग खड़ा हुआ जिससे ट्रेन रेल ट्रैक पर पड़ी बाइक से टकरा गयी जिससे जोर की आवाज हुई. घटना के बाद ट्रेन के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया. घटना के बाद आनन-फानन में बिहिया स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे और ट्रेन के इंजन में फंसे बाइक के मलबे को निकाला तब जाकर ट्रेन रवाना हो सकी. घटना को लेकर 6 मिनटों तक ब्रह्मपुत्रा मेल बिहिया में खड़ी रही. इस दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुटी रही. आरपीएफ पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी बाइक के मलबे व नंबर प्लेट के आधार पर बाइक मालिक का पता लगाने व आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है