27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मौसेरे भाई की पत्नी से इश्क लड़ाने आये आशिक को ग्रामीणों ने पकड़ा

पंचायती के बाद ग्रामीणों ने शिव मंदिर में प्रेमी जोड़े की करायी शादी

आरा

. शादीशुदा प्रेमिका से चोरी-छिपे मिलने आये प्रेमी को पकड़कर ग्रामीणों ने उसकी शिव मंदिर में शादी कर दी. चरपोखरी थाना क्षेत्र के कोयल गांव में मौसेरे भाई की पत्नी से इश्क लड़ाने आये आशिक को ग्रामीणों ने एक कमरे में संदिग्ध स्थिति में रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद लाठी-डंडे लेकर पहुंचे ग्रामीणों ने पहले पति एवं परिजनों के बीच समझौते कराये.

इसके बाद पंचायत के सदस्य एवं ग्रामीणों ने मिलकर हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी करवा दी. दरअसल तरारी थाना क्षेत्र के देव चंदा गांव के रहनेवाले 24 वर्षीय दिलीप कुमार का प्रेम प्रसंग चरपोखरी थाना क्षेत्र के रहनेवाली रानी से पिछले ढाई वर्षों से चल रहा था. रानी की शादी उसके प्रेमी दिलीप के मौसेरे भाई सोनू चौधरी से 27 फरवरी, 2022 में चौरी थाना अंतर्गत डिलिया लख गांव में बड़े ही धूमधाम से हुई थी. सोनू चौधरी मूल रूप से जगदीशपुर थाना क्षेत्र के ककिला गांव का रहनेवाला है. शादी के बाद रानी अपने ससुराल रहने लगी थी. दिलीप भी अपने ननिहाल डिलिया लख में बचपन से रहता था. रानी का पति सोनू एवं प्रेमी दिलीप दोनों ही बचपन से एक ही साथ बड़े हुए हैं. यही नहीं, रानी की शादी में दिलीप खुशी से डांस भी किया था. रानी शादी के बाद अपने ससुराल आ गयी, जहां उसकी मुलाकात दिलीप से हुई. तीन से चार महीने सबकुछ ठीक चल रहा था. इसी बीच दिलीप एवं रानी की नजदीकियां बढ़ने लगी. दिलीप अपने मुंह बोली भाभी के पास ज्यादा समय बिताना शुरू कर दिया. जब भी घर पर पति सोनू नहीं रहता था, तब रानी दिलीप को अपने पास बुला लेती थी. यह सिलसिला दो महीने तक चलता रहा. फिर दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ने लगा. दोनों साथ जीने और मरने की कसम खाने लगे. इसी बीच इन दोनों की आशिकी की भनक रानी के पति सोनू को लग गयी. छह माह पूर्व रानी एवं दिलीप को उसके पति सोनू ने रंगे हाथ पकड़कर लिया. दोनों के बीच काफी कहासुनी भी हुई. इसके बाद रानी अपने मायके कोयल गांव आ गयी. इसके बाद भी दिलीप उसके मायके कोयल गांव चोरी-छिपे मिलने आया करता था. जब रानी शादी करने की बात दिलीप से बोली, तो वह टालमटोल करने करने लगा. इसी बीच मंगलवार को प्रेमिका रानी के बुलाने पर एक बार फिर अपने दोस्त के साथ मिलने के लिए उसके घर पहुंचा. दोनों एक कमरे में चोरी-छिपे बात कर थे, तभी ग्रामीणों को प्रेमी की आने की भनक मिली, इसके बाद बिना देर किये लाठी-डंडे लेकर लड़की के घर पहुंचे और दरवाजा खुलवाया. ग्रामीणों ने प्रेमी दिलीप को धर-दबोचा और हंगामा शुरू कर दिया. हो-हल्ला की आवाज सुनकर अन्य ग्रामीण एवं पंचायत के लोग मौके पर जुट गये. इसके बाद प्रेमी को भीड़ ने घेर लिया. इसके बाद प्रेमिका के घर वाले पति सोनू एवं प्रेमी के घरवालों को बुलवाकर पंचायती की गयी. काफी देर तक तक हाइ वोल्टेज ड्रामा के बाद ग्रामीण और परिजनों ने आपसी सहमति से प्रेमी–प्रेमिका की शादी कराने का निर्णय लिया गया. इसके बाद कोयल गांव के ही शिव मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से दोनों की शादी करवा दी गयी. शादी के दौरान पंचायत की तरफ से एक रजामंदी का लेटर भी सौंपा गया है. इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष शैलेश राय, उप सरपंच मनोज यादव, वार्ड पार्षद अशोक ठाकुर समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel