बड़हरा.
बड़हरा प्रखंड अंतर्गत कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के बलुआ गंगा नदी घाट पर स्नान करने के दौरान न्यू खवासपुर गांव के मोहम्द जाकीर खान के 15 वर्षीय पुत्र इरफान की डूबने से मौत हो गयी. घटना गुरुवार सुबह की है. इरफान अपने दोस्तों के साथ गंगा नदी घाट पर स्नान करने गया था. इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया, जिससे वह डूब गया. घाट पर स्नान कर रहे लोगों ने बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन असफल रहे. बाद में ग्रामीणों द्वारा स्थानीय गोताखोर से शव का खोजबीन की. अंत में महाजाल लगाकर शव खोजा जाने लगा. काफी मशक्कत के बाद दोपहर में शव बरामद कर लिया गया. शव बरामद होते ही एसडीआरएफ की टीम गंगा घाट पर पहुंची. पुलिस शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आरा भेज दी. मौत की खबर सुनते ही घर में परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है