आरा.
आरा-अरवल मार्ग पर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के पियनिया गांव के समीप बाइक एवं ऑटो में भिड़ंत हो गयी, जिसमें बाइक पर सवार तीन दोस्त गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार घायलों में आरा के नवादा थाना क्षेत्र के नवादा मुहल्ला निवासी 20 वर्षीय चितरंजन कुमार, 18 वर्षीय अंशु कुमार एवं 19 वर्षीय गौतम कुमार शामिल हैं.बताया जाता है कि तीनों दोस्त अपने मुहल्ले से बाइक से सहार की तरफ जा रहे थे. उसी दौरान पियनिया गांव के समीप उनकी बाइक अनियंत्रित होकर ऑटो से टकरा गयी, जिससे तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. इस घटना के बाद मौके पर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल कायम रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है