आरा.
पवना थाना क्षेत्र के पवार गांव में मंगलवार की शाम करहा में डूबने से एक पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा. जानकारी के अनुसार मृत बच्चा पवना थाना क्षेत्र के पवार का निवासी चंदन सिंह का पांच वर्षीय पुत्र समर सिंह है. इधर मृतक की दादी ने बताया कि वह मंगलवार की दोपहर घर से खेलने के लिए निकला था. जहां खेलने के दौरान वह करहा में गिर कर डूब गया. करीब दो घंटे बीत जाने के बाद जब वह घर वापस नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी खोजबीन करना शुरू की. खोजबीन के दौरान जब परिजन कर करहा के पास गये तो उन्होंने देखा कि वह उसमें गिरा पड़ा है, जिसके बाद परिजन ने उसे पानी से बाहर निकाला और अपनी संतुष्टि को लेकर उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले आये. चिकित्सक ने देख मृत घोषित कर दिया. इसके पश्चात परिजन उसके शव को वापस गांव ले गये. बताया जाता है कि बच्चा अपने दो भाई व एक बहन में दूसरे स्थान पर था. उसकी मां प्रतिमा देवी व एक भाई एवं एक बहन का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है