आरा.
बबुरा थाना क्षेत्र के शिवनचक गांव में गुरुवार की दोपहर पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृत बालक बबुरा थाना क्षेत्र के शिवनचक गांव निवासी शैलेश कुमार का सात वर्षीय से पुत्र आयुष कुमार है. वह पहली कक्षा में पढ़ता था. इधर, मृतक के चाचा रामभजन राय ने बताया कि घर से कुछ देरी पर स्थित पानी भरे गड्ढे में तीन-चार बच्चे नहा रहे थे. उसी दौरान वह उसमें डूब गया. उसके डूबने करीब आधा घंटा बाद परिजनों को इसकी सूचना मिली. जिसके बाद परिजन वहां पहुंचे और उसे पानी से बाहर निकाला. इसके बाद अपनी संतुष्टि को लेकर परिजन उसे कोईलवर पीएचसी ले गये, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवायी. बताया जाता है कि मृत बालक अपने तीन भाइयों में बड़ा था. उसके पिता शैलेश कुमार गुजरात के अहमदाबाद स्थित प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं. उसके परिवार में मां स्वेता देवी एवं दो भाई हैं. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. उसकी मां श्वेता देवी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है