आरा.
जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के अहिले गांव में गुरुवार की सुबह खेत रोपने के विवाद में दो भाइयों को चाकू मार दिया गया, जिससे दोनों जख्मी हो गये. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार घायलों में नारायणपुर थाना क्षेत्र के अहिले गांव निवासी मो.खलील मियां के 60 वर्षीय पुत्र मो.कमरुद्दीन एवं 45 वर्षीय पुत्र मो.रेयाजुद्दीन शामिल हैं. इसमें मो.कमरुद्दीन को दाहिने हाथ में एवं छोटे भाई रेयाजुद्दीन को बाएं हाथ पर कलाई के ऊपर चाकू लगा है. इधर, मो.रेयाजुद्दीन ने बताया कि पट्टीदार से ही छह कट्ठा खेत को लेकर करीब तीन वर्ष से विवाद चल रहा है. उसी छह कट्टे खेत में उनके द्वारा धान रोपा गया था, जिसे गुरुवार की सुबह उक्त पट्टीदार के लोगों द्वारा उखाड़ जा रहा था. इसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद उक्त पट्टीदार के लोगों द्वारा दोनों भाइयों की पिटाई कर जख्मी कर दिया गया. वहीं, दूसरी तरफ जख्मी मो. रेयाजुद्दीन ने अपने पट्टीदार के लोगों पर ही दोनों भाइयों को लाठी-डंडे एवं चाकू से मारकर जख्मी करने का आरोप लगाया है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है