आरा.
जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हाटपोखर गांव स्थित काली मंदिर के समीप गुरुवार के दोपहर हाई टेंशन विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक अधेड़ की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतक जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हाटपोखर गांव निवासी स्व.जग नारायण चौबे के 47 वर्षीय पुत्र अजय चौबे हैं. वह झारखंड के रांची में रहकर एक प्राइवेट कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर काम करते थे. इधर, हाटपोखर पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कुमार चौबे ने बताया कि वह रांची में अपने परिवार के साथ रहकर प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं. बुधवार को वह गांव पर चावल एवं अन्य सामान लेने के लिए आये थे, तभी घर के लोगों के द्वारा बोला गया कि आज गुरुवार है और मान दिन है. आप कल चले जाना. गुरुवार की दोपहर जब वह खेत में जा रहे थे, जहां रास्ते में पहले से हाई टेंशन विद्युत प्रभावित तार टूट कर गिर पड़ा था एवं खेत में पानी में था. जैसे उन्होंने खेत प्रवेश किया, तभी वह करंट की चपेट में आ गये और वहीं पर गिर पड़े, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इसके बाद उनके पीछे एक व्यक्ति द्वारा इसकी सूचना उनके परिजनों को दी सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे और उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. सूचना पाकर स्थानीय थाना मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाई व दो बहन में चौथे स्थान पर थे। उनके परिवार में पत्नी व एक पुत्र आदित्य कुमार एवं पुत्री सौम्या शिवांगी है. घटना के बाद मृतक के पत्नी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है