आरा.
उदवंतनगर थाना क्षेत्र के मलथर गांव में रविवार की सुबह बिजली के करेंट की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार घायल युवक उदवंतनगर थाना क्षेत्र के मलथर गांव निवासी दशरथ सिंह का 20 वर्षीय पुत्र बिजेश कुमार है. इधर, घायल युवक के भाई विजेंद्र सिंह ने बताया कि घर के मोटर का तार पूरी तरह जर्जर हो गया था. वह उसी को बदल रहा था. उसी दौरान वह करेंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. तार जलने की गंध लोगों को मिली, तब वे लोग घटनास्थल पर पहुंचे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है