आरा.
बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया नगर में मंगलवार की दोपहर सीढ़ी बनाने के विवाद में बहू ने ससुर की पिटाई कर दी, जिससे वह जख्मी हो गये. उनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया नगर वार्ड नंबर-3 निवासी स्व.बतोही साह के 50 वर्षीय पुत्र शिवजी गोंड हैं. इधर, शिवजी गोंड ने बताया कि उनके पोते सत्येंद्र के द्वारा घर के बाहर सीढ़ी बनायी जा रही थी, जिसको लेकर उन्होंने उसे मना कर दिया. इसी बात को लेकर उससे एवं उसकी पत्नी से कहासुनी हुई. जिसके बाद सत्येंद्र की पत्नी द्वारा ईंट से मारकर उनका सिर फाड़ दिया गया, जिससे वह जख्मी हो गये. जख्मी शिवजी गोंड ने अपने पोते सत्येंद्र की पत्नी पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है