28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बहू ने पत्थर से वार कर सास को मार डाला, आरोपित बहू गिरफ्तार

संदेश थाना क्षेत्र के कोरी गांव में बुधवार की दोपहर हुई घटना

आरा.

संदेश थाना क्षेत्र के कोरी गांव में बुधवार की दोपहर सीढ़ी पर चढ़ने के विवाद को में बहू ने पत्थर से वार करके अपनी ही सास की हत्या कर दी. मृतका के शरीर पर बाएं तरफ सीने पर लाल रंग का सूजा हुआ जख्म का निशान पाया गया. रिश्ते को कलंकित करने वाली इस घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी.

जानकारी के अनुसार मृतका संदेश थाना क्षेत्र के कोरी गांव निवासी स्व.रामदेव प्रसाद की 70 वर्षीया पत्नी मालती देवी है. इधर, मृतका की बेटी बबीता देवी ने बताया कि छत पर जाने के लिए लोहे का सीढ़ी लगा हुआ है. बुधवार की दोपहर जब उसकी मां मालती देवी गेहूं डालने के लिए उसी सीढ़ी पर चढ़कर छत पर जा रही थी, तभी उसकी छोटी बहू नीलम देवी बोलने लगी कि यह सीढ़ी मेरे पति ने लगाया है. तुम इस पर चढ़कर मत जाओ. जवाब देते हुए उसकी मां ने कहा कि मैं मुखिया को बुलाने जा रही हूं. इसी बात पर उनके बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद उसने पत्थर उठाकर उनके सीने पर मार दिया, जिससे वह कारण वह उसी समय जमीन पर गिरकर बेहोश हो गयीं. परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए कोरी बाजार स्थित ग्रामीण चिकित्सक के पास ले गये, जहां चिकित्सक ने देख उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर स्थानीय थाना मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. वहीं दूसरी तरफ मृतका की बेटी बबीता देवी ने सीढ़ी पर चढ़ने के विवाद में अपनी छोटी भाभी व उनकी बहू नीलम देवी पर पत्थर से मारकर अपनी मां की हत्या करने का आरोप लगाया है. वही इस मामले में संदेश थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि घरेलू विवाद में उसकी बहू द्वारा पत्थर से मार दिया गया, जिससे बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी. त्वरित कार्रवाई कर आरोपित बहू नीलम देवी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. बताया जाता है कि मृतका को दो पुत्र टुनटुन, पिंटू व दो पुत्री बबीता देवी एवं ज्ञानति देवी है. घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है. उसके परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel