आरा.
दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर दो पर गुरुवार की सुबह पैसेंजर ट्रेन से गिरकर एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. परिजन आरपीएफ के सहयोग से उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार घायल पटना जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र के वादीपुर गांव निवासी भुटन पासवान की 55 वर्षीया पत्नी आरती देवी है. इधर, घायल महिला के परिजन ने बताया कि वे लोग पटना से बड़हरा प्रखंड बखोरापुर मंदिर में पूजा करने के लिए आ रहे थे. वह अपनी बेटी व अन्य रिश्तेदार के साथ पटना स्टेशन से पैसेंजर ट्रेन द्वारा आरा स्टेशन आरा रही थी. जैसे ही ट्रेन आरा स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर दो पर रुक पर पहुंची और धीमी हुई, तो अत्यधिक भीड़ होने के कारण वह ट्रेन से गिर पड़ी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. हादसे में महिला के सिर, पैर एवं शरीर के अन्य जगहों पर काफी चोटें आयी हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है