आरा.
बिहिया थाना क्षेत्र के बेलवनिया बाजार पर सोमवार की सुबह अज्ञात बदमाशों की ओर से खाद की एक दुकान पर फायरिंग कर दी गयी. बाइक सवार दो बंदूकधारी बदमाशों पर दो राउंड फायरिंग की बात कही जा रही है. फायरिंग में खाद व्यवसायी उदय शंकर सिंह बाल-बाल बचे गये. गोली उनकी दुकान में रखे पेंट के डिब्बे और दीवार पर लगी है. व्यवसायी उदय शंकर सिंह थाना क्षेत्र के झौंवा गांव के रहनेवाले हैं, जो बेलवनिया बाजार में उनकी खाद की दुकान है. उनके पिता स्व. राजदेव सिंह पूर्व में अपने पंचायत के सरपंच भी रह चुके हैं. हालांकि फायरिंग का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है. इधर, सुबह-सबेरे फायरिंग की वारदात से इलाके में सनसनी मच गयी. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष आदित्य कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और छानबीन की. पुलिस ने घटनास्थल से एक मैगजीन, एक कारतूस एवं दो खोखा बरामद किया है. एसडीपीओ राजेश कुमार शर्मा द्वारा भी अपने स्तर से छानबीन की गयी. बताया जा रहा है कि खाद व्यवसायी उदय शंकर सिंह सोमवार की सुबह अपनी दुकान पर पहुंचे थे, तभी बाइक सवार दो अज्ञात बदमाश पहुंचे और ताबड़तोड़ दो राउंड फायरिंग कर दी गयी, जिससे अफरातफरी मच गयी. एसडीपीओ राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज के जरिए हमलावरों की पहचान और धरपकड़ की कोशिश की जा रही है. घटना में इस्तेमाल बाइक का भी सत्यापन किया जा रहा है. एसडीपीओ के अनुसार अबतक की जांच में दुकानदार की ओर से धमकी दिये जाने आदि की शिकायत नहीं करायी गयी है. उन्होंने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा करते हुए हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है