कोईलवर.
चांदी थाना क्षेत्र के रूप चकिया के समीप सीमेंट लदा एक ट्रक सोमवार की सुबह पलट गया. यह हादसा सुबह करीब छह बजे हुआ, जब चालक ट्रक के पंक्चर टायर की मरम्मत करवा रहा था. जानकारी के अनुसार, ट्रक औरंगाबाद से सीमेंट लोड कर सारण जिले के डोरीगंज जा रहा था. रास्ते में ट्रक के पिछले हिस्से का टायर पंक्चर हो गया. इसे ठीक करने के लिए चालक ने ट्रक के पिछले चक्के के नीचे जैक लगाकर उठाने की कोशिश की, लेकिन इसी दौरान ट्रक का बैलेंस बिगड़ गया और बॉडी अपने चेसिस के स्थान से उखड़कर एक ओर झुकते हुए नीचे पलट गया. इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, जो कि एक बड़ी राहत की बात रही. घटना के वक्त चालक ट्रक के बगल में था और पलटने की दिशा विपरीत थी, जिससे वह बाल-बाल बच गया. स्थानीय लोगों की मदद से चालक को सुरक्षित बाहर निकाला गया. घटना की सूचना मिलते ही चांदी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा ली और ट्रैफिक सामान्य करने की दिशा में कार्रवाई की. प्रशासन के सहयोग से सड़क पर पलटे ट्रक को हटाया गया. थानाध्यक्ष राकेश कुमार रौशन ने बताया कि घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है