आरा.
बड़हरा थाना क्षेत्र के रामशहर गांव के समीप बुलेट और बाइक सीधी भिड़ंत हो गयी. हादसे में बाइक सवार जीजा-साली गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी जीजा-साली को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार घायलों में बड़हरा थाना क्षेत्र के अलेखी टोला निवासी स्व. मदोदर साह का 30 वर्षीय पुत्र लाल बाबू साह एवं उसी थाना क्षेत्र के रामशहर गांव निवासी 16 वर्षीया उसकी साली मेघा कुमारी शामिल है. इधर, लालबाबू साह ने बताया कि वह अपनी पत्नी प्रियंका देवी के साथ अपनी मौसेरी साली मेघा कुमारी की शादी को लेकर लड़का पक्ष को दिखाने बिहिया जा रहा था. उसी दौरान रामशहर गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे बुलेट सवार से सीधी भिड़ंत हो गयी. हादसे में जीजा और साली का दाहिना पैर फ्रैक्चर कर गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है