आरा.
बड़हरा थाना क्षेत्र के इंग्लिशपुर गांव में विषपान करने से युवक की हालत काफी गंभीर हो गयी. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार उक्त युवक बड़हरा थाना क्षेत्र के इंग्लिशपुर गांव निवासी 18 वर्षीय दिनेश कुमार है. बताया जाता है कि जब घर के सभी लोग अपने काम में व्यस्त थे. उसी बीच उसने विषपान कर लिया, जिससे उसकी हालत काफी गंभीर हो गयी. हालांकि उक्त युवक ने विषपान क्यों किया. इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है