27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीरो अस्पताल में हंगामा और पथराव, एंबुलेंस क्षतिग्रस्त

डॉक्टर पर लापरवाही का लोगों ने लगाया आरोप

पीरो.

बैसाडीह में विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आये किसान राम हुलास उपाध्याय को पीरो अस्पताल लेकर आये लोगों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए बुधवार को यहां जमकर हंगामा किया. इस दौरान कुछ लोगों ने अस्पताल में पथराव भी किया. पथराव के कारण अस्पताल परिसर में खड़ा एक एंबुलेंस क्षतिग्रस्त हो गया.

जानकारी के अनुसार बुधवार को जब राम हुलास उपाध्याय को लेकर लोग पीरो अस्पताल पहुंचे, तब ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक खाना खा रहे थे. इसी बात को लेकर लोग आक्रोशित हो गये और हंगामा करते हुए अस्पताल भवन और परिसर में खड़ी एंबुलेंस पर पथराव शुरू कर दिया. हंगामे और पथराव के कारण कुछ देर तक अस्पताल परिसर में अफरातफरी और दहशत का माहौल कायम हो गया और अस्पताल में इलाज के लिए आये लोगों में भी भगदड़ जैसी स्थिति बन गयी. पथराव की इस घटना में परिसर में खड़ी एक एंबुलेंस का आगे का शीशा टूट गया है. इस बावत पूछे जाने पर पीरो के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ रवि कुमार ने बताया कि विद्युत करेंट की चपेट में आये व्यक्ति को अस्पताल में लाये जाने से पूर्व ही मौत हो चुकी थी. उस वक्त ऑन ड्यूटी चिकित्सक अस्पताल में मौजूद थे और उन्होंने बता दिया था कि करेंट की चपेट में आये व्यक्ति की मौत हो चुकी है, लेकिन लोगों ने बेवजह लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा और पथराव करना शुरू कर दिया.पीरो. बैसाडीह में विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आये किसान राम हुलास उपाध्याय को पीरो अस्पताल लेकर आये लोगों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए बुधवार को यहां जमकर हंगामा किया. इस दौरान कुछ लोगों ने अस्पताल में पथराव भी किया. पथराव के कारण अस्पताल परिसर में खड़ा एक एंबुलेंस क्षतिग्रस्त हो गया. जानकारी के अनुसार बुधवार को जब राम हुलास उपाध्याय को लेकर लोग पीरो अस्पताल पहुंचे, तब ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक खाना खा रहे थे. इसी बात को लेकर लोग आक्रोशित हो गये और हंगामा करते हुए अस्पताल भवन और परिसर में खड़ी एंबुलेंस पर पथराव शुरू कर दिया. हंगामे और पथराव के कारण कुछ देर तक अस्पताल परिसर में अफरातफरी और दहशत का माहौल कायम हो गया और अस्पताल में इलाज के लिए आये लोगों में भी भगदड़ जैसी स्थिति बन गयी. पथराव की इस घटना में परिसर में खड़ी एक एंबुलेंस का आगे का शीशा टूट गया है. इस बावत पूछे जाने पर पीरो के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ रवि कुमार ने बताया कि विद्युत करेंट की चपेट में आये व्यक्ति को अस्पताल में लाये जाने से पूर्व ही मौत हो चुकी थी. उस वक्त ऑन ड्यूटी चिकित्सक अस्पताल में मौजूद थे और उन्होंने बता दिया था कि करेंट की चपेट में आये व्यक्ति की मौत हो चुकी है, लेकिन लोगों ने बेवजह लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा और पथराव करना शुरू कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel