जगदीशपुर.
प्रखंड क्षेत्र की हरदिया पंचायत के छोटकी हरदिया वार्ड नंबर दो निवासी रामलायक सिंह के घर में अचानक आग लगने के कारण हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गयी. घर में रखा कपड़ा, बिछावन अनाज, चौकी, पंखा, पलंग, कुर्सी, टेबुल सहित अन्य सामग्री जलकर राख हो गयी. बताया जाता है कि हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति जल कर राख हो गयी है. ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया. सरपंच पति दिनेश पांडेय ने पहुंचकर ढाढ़स बंधाया और अंचलाधिकारी से मुवावजा की मांग की. वहीं इस घटना के दौरान पूरे गांव में अफरातफरी की स्थिति मची रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है