जगदीशपुर.
प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय मसाढ़ टोला के प्रधानाध्यापक पर छात्र-छात्राओं ने अश्लील हरकत करने और नशे में धुत रहने का आरोप लगाया है. गुरुवार को आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर दी. छात्र- छात्राओं ने बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे को तीन मूर्तिया के समीप जाम कर दिया. वहीं हो हंगामा और जाम की सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रधानाध्यापक को थाने ले गयी और छात्र-छात्राओं को समझा बुझाकर सड़क पर से हटाया गया. छात्रों और अभिभावकों की मांग है थी की प्रधानाध्यापक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये. इधर, इस आरोप को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अभिमन्यु कुमार द्वारा जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर ही प्रधानाध्यापक पर आगे की कार्रवाई होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है