बड़हरा.
प्रखंड अंतर्गत पश्चिमी बबुरा पंचायत में मुखिया के मनमानी के खिलाफ 16 वार्ड सदस्यों ने मोर्चा खोल दिया है. गुरुवार सुबह हस्ताक्षर युक्त आवेदन लेकर सभी वार्ड सदस्य प्रखंड कार्यालय पहुंचकर अपने पद से इस्तीफा का आवेदन बीडीओ मोहित भारद्वाज को सौंपने गये थे, लेकिन प्रखंड विकास पदाधिकारी ने पंचायती राज अधिनियम का हवाला देकर आवेदन लेने से माना कर दिया. उन्होंने कहा कि आप लोग अपने मुखिया के पास इस आवेदन को दें. उसके बाद 16 वार्ड सदस्य बबुरा बड़ी दुर्गा मंदिर के पास पहुंच गये. मुखिया वहां नहीं पहुंची. वापस सभी वार्ड सदस्य प्रखंड कार्यालय आये, जहां आवेदन नहीं लिया गया. सभी अपने आवेदन लेकर वहां खड़े थे, लेकिन मुखिया या मुखिया के प्रतिनिधि स्थल पर नहीं पहुंचे थे. जबकि बीडीओ मोहित भारद्वाज द्वारा मोबाइल से इसकी सूचना दे दी गयी थी. इस्तीफा मांगने वाले वार्ड सदस्यों में कविता कुमारी, किरण देवी, संगीता देवी, कमलेश पासवान, अकलु महतो, किरण देवी, सोनी देवी, टुनटून महतो, अजीत कुमार सिंह, देवकी देवी, एतवारो देवी, विजय कुमार, पवन कुमार, सरिता देवी अखिलेश महतो, किरण देवी शामिल थीं. आरोप है, कि पंचायत के मुखिया व उनके पति राहुल साव उर्फ सागर सुमन द्वारा वार्ड सदस्यों का फर्जी हस्ताक्षर कर प्रधानमंत्री आवास योजना में योग्य लाभुक का नाम काटकर दूसरे व्यक्ति को लाभ दिया गया है. इसकी जांच के लिए जिलाधिकारी को आवेदन दिया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है