आरा.
आरा-बक्सर फोरलेन पर टाउन थाना क्षेत्र के बरहबतरा के समीप गुरुवार की शाम हथियारबंद बदमाशों ने एक व्यवसायी से 35 हजार नकदी और मोबाइल लूट लिया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भाग निकले. भुक्तभोगी मुफस्सिन थाना क्षेत्र के सुंदरपुर कुड़िया गांव निवासी शत्रुघ्न कुमार हैं एवं पेशे से किराना दुकानदार हैं. बताया जाता है कि वह घर से सामान खरीदने के लिए आरा आया हुआ थे. सामान की खरीदारी के बाद जब वह बाइक से वापस घर लौट रहे थे. इसी दरमियान हथियारबंद बदमाशों ने बरहबतरा फोर लाइन पर घटना को अंजाम दे दिया और उनके पास रहे 35 हजार नकद और मोबाइल छीन लिया. इस संबंध में भुक्तभोगी द्वारा स्थानीय थाने में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए गुहार लगायी गयी है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है