आरा.
आरा-बक्सर नेशनल हाइवे पर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के रानीसागर फ्लाइ ओवर के समीप शुक्रवार की सुबह बेकाबू कार डिवाइडर से टकराकर सड़क चाट में पलट गयी. हादसे में कार पर सवार तीन लोग जख्मी हो गये. जबकि दो लोग बाल -बाल बच गये. घायलों में एक का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. जबकि अन्य लोगों का इलाज शाहपुर रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया. जानकारी के अनुसार घायलों में पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के नक्सलवारी थाना क्षेत्र के नक्सलवारी गांव निवासी स्व. दबरूद्दीन का पुत्र अबरार हुसैन, पिंटू हुसैन एवं उसी गांव के निवासी कसीमुद्दीन का पुत्र मो.रहीम शामिल हैं. इधर, अबरार हुसैन ने बताया कि वह अपने भाई पिंटू हुसैन व तीन रिश्तेदार मो. रहीम, मो. हकीम एवं मो. रेहान के साथ अपने गांव नक्सलवारी से कार द्वारा उत्तरप्रदेश के अकबरपुर स्थित कछौछा शरीफ मजार पर जियारत करने जा रहा था. उसी दौरान रानीसागर फ्लाई ओवर के समीप उसकी एक्सयूवी कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गयी. जिसमें वह, उसका भाई पिंटू हुसैन एवं रिश्तेदार मो.रहीम जख्मी हो गये. जबकि उसके दो रिश्तेदार मो.हकीम एवं मो.रेहान बाल-बाल बच गए. हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गयी है. बताया जाता है कि यात्रा के दौरान चालक को झपकी आ गई थी. इसी से कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है