आरा.
गजराजगंज ओपी पुलिस ने गुरुवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर मसाढ़ गांव में छापेमारी की. इस दौरान 20 किलो गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. वह मसाढ़ गांव निवासी राम अयोध्या सिंह का पुत्र ब्रिज किशोर सिंह है. इसकी जानकारी एसपी राज द्वारा प्रेस रिलीज जारी कर दी गयी.उन्होंने बताया कि गजराजगंज ओपी पुलिस सूचना प्राप्त हुई थी की मसाढ़ गांव स्थित एक घर से मादक पदार्थ की खरीद-बिक्री की जा रही है. सूचना के सत्यापन उपरांत गजराजगंज ओपी पुलिस ने मसाढ़ गांव में छापेमारी कर 20 किलो गांजा बरामद किया. पुलिस ने गिरफ्तार के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. वही प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार तस्कर काफी दिनों से गांजे की तस्करी कर रहा था. हालांकि वह पकड़ में नहीं आ सका था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है