आरा.
सदर अस्पताल परिसर इमरजेंसी वार्ड के बाहर बुधवार की दोपहर बाइक चोरी कर भाग रहे चोर को गाड़ी मालिक एवं निजी सुरक्षाकर्मियों के द्वारा रंगेहाथ दबोच लिया गया. इसके बाद गाड़ी मालिक एवं मौजूद लोगों द्वारा उसकी जमकर धुनाई कर दी गयी. निजी सुरक्षा कर्मियों द्वारा इसकी सूचना टाउन थाने की पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर टाउन थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और उक्त को गिरफ्तार कर थाने ले गयी. जानकारी के अनुसार उक्त चोर सिकरहटा थाना क्षेत्र के मोआप कला गांव निवासी अमित सिंह है. वर्तमान में वह टाउन थाना क्षेत्र के सपना सिनेमा मोड़ के पास किराये के मकान में रहता है. वहीं, उक्त चोर के पास से पुलिस ने तीन मास्टर चाबी एवं एक मोबाइल को भी बरामद किया. इधर, इस संबंध में बड़हरा थाना क्षेत्र के बबुरा गांव निवासी विजय साह के पुत्र पंकज कुमार द्वारा पकड़े गये चोर अमित सिंह के खिलाफ टाउन थाने में लिखित आवेदन दिया गया. दिये गये आवेदन में पंकज कुमार द्वारा बताया गया है कि बुधवार को वह अपनी चार वर्षीया पुत्री प्रेरणा कुमारी का चर्म रोग का इलाज करने के लिए बाइक से अपने पत्नी के साथ सदर अस्पताल के ओपीडी में आये थे. आने के बाद उन्होंने अपनी बाइक इमरजेंसी वार्ड के बाहर पार्किंग में खड़ी की थी. अपनी पुत्री को डॉक्टर से दिखाने के बाद जब वह दवा वितरण काउंटर पर दवा ले रहे थे. उसी दौरान उन्होंने देखा कि उनके बाइक पर एक युवक आकर बैठा और उनकी बाइक में चाबी लगाकर बाइक का हैंडल खोलने लगा, तभी उन्होंने हल्ला किया, जिसके बाद सुरक्षा कर्मियों के सहयोग से उसे रंगेहाथ दबोच लिया गया. बता दें कि आये दिन सदर अस्पताल परिसर से उक्त चोरों द्वारा कई बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है, लेकिन अभी तक वह पकड़ में नहीं आ पाये थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है