आरा.
शहर के टाउन थाना क्षेत्र के धरहरा मुहल्ले में बुधवार की शाम आपसी झगड़े में बीच बचाव करने गये युवक की सास, साली और साढू ने मिलकर जमकर पिटाई कर दी. उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी कोईलवर थाना क्षेत्र के कोईलवर गांव निवासी मो सेराज का 30 वर्षीय पुत्र मो.सोनू है. वर्तमान में वह टाउन थाना क्षेत्र के धरहरा मुहल्ला में किराये का मकान लेकर रहता है.इधर, मो.सोनू ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व उसकी साली रोजी की शादी समसाद हुई थी, लेकिन साली व साढू के बीच अनबन होने के कारण बात एक-दूसरे को छोड़ने पर आ गयी है. इसी बात को लेकर उसके ससुराल में सास, साली एवं साढू आपस में झगड़ा कर रहे थे. सूचना पाकर जब वह वहां पहुंचा और उनका झगड़ा छुड़ाने गया. तभी सभी लोगों द्वारा मिलकर उसकी पिटाई कर दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है