आरा.
नवादा थाना पुलिस ने शराब पीकर गुजर रहे राहगीरों को गाली-गलौज व हंगामा करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी आरोपित नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ मुहल्ला निवासी कन्हैया साह का पुत्र सोनू कुमार है. बताया जाता है कि मंगलवार की शाम नवादा थाना क्षेत्र के त्रिभुआनी मोड़ के समीप एक व्यक्ति शराब के नशे में हल्ला-हंगामा व राहगीरों को गाली-गलौज कर रहा था.स्थानीय लोगों द्वारा इसकी शिकायत नवादा थाना पुलिस से की गयी. पुलिस मौके पर पहुंच उसे गिरफ्तार कर ली. इसके पश्चात नवादा थाने में कार्यरत एसआइ संतोष कुमार दास द्वारा उसके खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है