आरा.
संदेश थाना क्षेत्र के कोरी गांव में बुधवार की दोपहर विषैला जीव के काटने से एक अधेड़ की मौत हो गयी. झाड़ फूंक के चक्कर में उसकी जान चली गयी. जानकारी के अनुसार मृतक संदेश थाना क्षेत्र के कोरी गांव निवासी स्व.विश्वनाथ भगत के 42 वर्षीय पुत्र मनोज भगत हैं. इधर, मृतक के परिजन ने बताया कि बुधवार की दोपहर वह गांव में स्थित बगीचे में गये थे, जहां किसी विषैले जीव ने उन्हें काट लिया. जब वह घर पर लौटे, तो उनकी तबीयत काफी बिगड़ गयी. परिजन उन्हें इलाज के लिए नहीं ले जाकर झाड़-फूंक करने के लिए गांव में ओझा के पास ले गये. झाड़-फूंक कराने के बाद भी जब उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ, तो परिजन उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आये, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. इसके पश्चात परिजन बिना पोस्टमार्टम कराये ही शव को वापस गांव ले गये. बताया जाता है कि मृतक के परिवार में पत्नी अंजली देवी, चार पुत्र एवं दो पुत्रियां हैं. घटना के बाद घर में कोहराम मच गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है