आरा.
उदवंंतनगर प्रखंड कार्यालय में उस समय अफरातफरी की स्थिति पैदा हो गयी, जब पंचायत समिति सदस्य और सरकारी कर्मी के बीच तीखी नोंकझोंक हुई. इस मामले को लेकर उदवंंतनगर थाने में कांड सं 382/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. साथ ही जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से मामले की लिखित शिकायत की है. जिलाधिकारी ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए उदवंतनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने को आदेशित करने के साथ ही सुसंगत धाराओं में कार्रवाई करने को कहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार नवादावेन पंचायत के बीडीसी सदस्य रामा शंकर राय सामाजिक सुरक्षा संबंधित (पेंशन) कार्य को लेकर सामाजिक सुरक्षा कोषांग के डाटा ऑपरेटर मजहरूल हक से मिले व कार्य निष्पादन करने को कहा. इसके बाद विवाद की स्थिति बन गयी. इसको लेकर डाटा ऑपरेटर ने पंसस रामाशंकर राय के विरुद्ध स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी तथा रामाशंकर राय के विरुद्ध मारपीट करने का आरोप लगाया. उसने आवेदन में आरोप लगाया कि सामाजिक सुरक्षा कार्य कराने आये नवादावेन पंसस को दो मिनट रुकने को कहा. पंसस ने कहा कि बीडीओ साहब भी ऐसा नहीं बोलते. तुम मुझे आदेश देते हो. इस पर मारपीट करने लगे तथा बगल में रखे स्टूल चला दी, जिससे मेरे सिर में चोट आयी. मैं ब्रेन ट्यूमर का मरीज हूं. बीडीओ कर्पूरी ठाकुर ने कहा कि इस तरह की घटना अशोभनीय है. जनप्रतिनिधियों को कर्मियों से सामंजस्य बना कर रखना चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है