आरा
. धनगाई थाना क्षेत्र के केसरी गांव में शुक्रवार की दोपहर करेंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतक धनगाई थाना क्षेत्र के केसरी गांव निवासी स्व.तवारू मुसहर का 30 वर्षीय पुत्र मलिक मुसहर है. मलिक मजदूरी कर अपना घर-परिवार चलाता था. इधर, मृतक के रिश्ते में लग रहे भतीजे मनोज कुमार ने बताया कि वह राजमिस्त्री के साथ लेबर का काम करता था. शुक्रवार की दोपहर करीब एक बजे घर पर काम से वापस लौटा था. खाना खाने के बाद वह छत पर डाले गये कपड़े को उठाने गया था. उसके छत से सटकर बिजली का तार गुजरा हुआ है. कपड़ा उठाने के दौरान उसका हाथ उसी बिजली के तार में स्पर्श कर गया, जिसके कारण वह करेंट की चपेट में आ गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इसके बाद परिजन द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गयी. सूचना पाकर स्थानीय थाना मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवायी. बताया जाता है कि मृतक अपने चार भाई व दो बहनों में सबसे छोटा था. उसके परिवार में पत्नी सुशीला देवी एवं एक पुत्री है. उसकी पत्नी सुशीला देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है