सहार. स्थानीय थाना क्षेत्र के आरा-अरवल मुख्य मार्ग पर करवासीन के समीप ट्रक की चपेट में आने के कारण दो मोटरसाइकिल सवार युवक बुरी तरह से जख्मी हो गये. घायलों को स्थानीय पुलिस के द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहार लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद एक युवक को बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर के द्वारा अरवल रेफर किया गया. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अवगीला निवासी मो अलाउद्दीन के 16 वर्षीय पुत्र मो नबाब और खैरा गांव निवासी मो शौकत अली के 18 वर्षीय पुत्र मो तौकीद मोटरसाइकिल से सहार की ओर आ रहे थे, जहां ट्रक की चपेट में आने के कारण दोनों युवक जख्मी हो गये. स्थानीय पुलिस के द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहार लाया गया. जब प्राथमिक इलाज के बाद मोहम्मद नवाब को बेहतर इलाज के लिए अरवल रेफर किया गया. वहीं, घटना की खबर सुनकर जनसुराज पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य घनश्याम राय जख्मी से अस्पताल परिसर में मिले तथा हर संभव मदद करने की आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है