पीरो
. नगर क्षेत्र अंतर्गत शिवनाथ टोला गांव स्थित एक खलिहान में आग लग जाने के कारण हजारों रुपये मूल्य का पुआल जलकर राख हो गया. जानकारी के अनुसार शिवनाथ टोला गांव में रविवार की दोपहर विद्युत प्रवाहित तार टूटकर खलिहान पर गिर गया और इस कारण खलिहान में आग लग गयी. आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. इधर घटना की जानकारी मिलने पर समाजसेवी अमित गुप्ता ने अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी और मौके पर पहुंच गये. मौके पर पहुंची अग्निशमन टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया. हालाकि तब तक उक्त खलिहान में रखा हजारों रुपए मूल्य का पुआल जलकर राख हो गया लेकिन जल्द आग पर काबू पाए जाने के कारण आसपास के खलिहान में रखे फसल सुरक्षित बच गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है