आरा.
गड़हनी थाना क्षेत्र के खरईचा गांव के समीप गुरुवार की सुबह बाइक की ठोकर से एक बुजुर्ग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उन्हें इलाज के लिए गड़हनी पीएचसी से सदर अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया.जानकारी के अनुसार जख्मी सहार थाना क्षेत्र के बढ़िहा गांव निवासी स्व.सूचित यादव के 65 वर्षीय पुत्र सुभाष यादव हैं एवं वह किसान हैं. इधर, जख्मी बुजुर्ग के परिजन ने बताया कि गुरुवार की सुबह ऑटो से खरईचा गांव उतर कर सड़क पार कर रहे थे. उसी दौरान बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. हादसे में बुजुर्ग का बाया हाथ फैक्चर कर गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है