जगदीशपुर.
नगर के कोतवाली के समीप स्थित एक कबाड़ी दुकान में आग लगने से एक लाख से अधिक रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गयी. आग लगने की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गयी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम घटना स्थल पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गयी. काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया, तब तक कबाड़ी दुकान में रखे लोहा का सामान छोड़कर सभी सामान जलकर राख हो गया, जिसमें प्लास्टिक के सभी सामान, बैटरी सहित अन्य सामान शामिल है. कबाड़ी दुकान मोहम्मद बबलू कुरैशी की है. कबाड़ी दुकान मालिक के अनुसार अगलगी की घटना में लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. उन्होंने सरकार से मुआवजे की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है