आरा. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धरहरा-चांदी मार्ग पर जमीरा गांव के समीप हुए सड़क हादसे में ऑटो चालक जख्मी हो गया. उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी टाउन थाना क्षेत्र के धरहरा बांध निवासी महेश प्रसाद का 35 वर्षीय पुत्र संजय कुमार है एवं वह पेशे से ऑटो चालक है.इधर, संजय कुमार ने बताया कि वह धरहरा पुल से ऑटो लेकर जमीरा गांव जा रहा था. इसी क्रम में ऑटो पर कोई सवारी नहीं था. जैसे ही वह जमीरा गांव के समीप पहुंचा, तभी पीछे से आ रहे दूसरे ऑटो ने उसके ऑटो में टक्कर मार दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है