बिहिया
. बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे 102 पर बिहिया चौरास्ता पथ पर धर्मकांटा के समीप रविवार को एक बाइक ट्रक के नीचे जा घुसी, जिससे ट्रक का चक्का बाइक पर चढ़ गया. हालांकि घटना में बाइक सवार दंपती ट्रक के दूसरी ओर जा गिरे, जिससे बड़ा हादसा होते-होते बच गया.घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गयी और इस दौरान ट्रक का चालक और खलासी मौके से फरार हो गये. जानकारी के अनुसार शाहपुर थाना क्षेत्र के लगन टोला गांव निवासी विनोद कुमार यादव अपनी पत्नी के साथ बाइक से जा रहे थे. इसी दौरान स्टेट हाइवे पर धर्मकांटा के समीप सड़क पर बने गड्ढे के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक को ओवरटेक किया, जिससे संतुलन बिगड़ जाने से बाइक ट्रक की तरफ जा गिरी, जिससे ट्रक का चक्का बाइक पर चढ़ गया. गनीमत रही की बाइक सवार पति-पत्नी दूसरी तरफ गिरकर जख्मी हो गये, जिससे उनकी जान बच गयी. बाद में जख्मी पति-पत्नी का समीप के ही एक निजी क्लिनिक में इलाज कराया गया. घटना के बाद ट्रक के चालक व खलासी के फरार हो जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक व क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है