आरा.
शहर के टाउन थाना क्षेत्र के मारुति नगर मुहल्ले में सरिया चोरी का विरोध करने पर बाप-बेटा समेत तीन लोगों की पिटाई कर दी गयी, जिससे तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. पुलिस द्वारा उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार घायलों में कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के इंग्लिशपुर सरैंया गांव निवासी विजय कुमार सिंह, उनका पुत्र मुकेश कुमार सिंह एवं बिहिया थाना क्षेत्र के अमराई नवादा गांव निवासी श्रीभगवान का पुत्र राजेश कुमार शामिल हैं. इसमें राजेश कुमार वर्ष 2018 से मारुति नगर में ही अपना मकान बनाकर रहते हैं. वह रिटायर आर्मी मैन हैं. जबकि विजय कुमार सिंह मारुति नगर में अपना मकान बना रहे हैं. इधर, विजय कुमार सिंह ने बताया कि मारुति नगर मुहल्ले में वह जमीन लेकर मकान बना रहे हैं, जिसको लेकर उन्होंने गिट्टी और सरिया रखा हुआ है. सोमवार की देर शाम बिंदटोली के कुछ लोग नशे की हालत में आये और वहां रखे सरिया को उठाकर ले जाने लगे, तभी उनके बेटे मुकेश कुमार सिंह द्वारा उन लोगों को थप्पड़ जड़कर वहां से भगा दिया. मंगलवार की सुबह जब विजय सिंह वहां बैठे हुए थे. तभी उक्त लोग सैकड़ों की संख्या में वहां आये और कहने वालों की एक सरिया ले लेता, तो तुम्हारा क्या हो जाता. इसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद उक्त लोगों द्वारा तीनों लोगों लाठी-डंडे एवं लोहे के रॉड से मारकर जख्मी कर दिया गया. सूचना पाकर टाउन थाना पुलिस की टीम वहां पहुंची और उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आयी. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है